वाराणसी
“एसआईआर अभियान में पूरे मनोयोग से सहयोग करें मतदाता” : रविंद्र जायसवाल
वाराणसी। स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों, युवाओं और सभी मतदाताओं से पूरे मनोयोग से सहयोग करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज होना चाहिए और कोई भी नागरिक इस प्रक्रिया से वंचित न रह जाए।
मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि बीएलओ इस अभियान का मुख्य आधार हैं, इसलिए सभी लोग उनसे सहयोग बनाए रखें। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों को अभी तक फार्म प्राप्त नहीं हुआ है, वे तुरंत अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर फार्म ले लें और 30 नवंबर तक अपना नाम अनिवार्य रूप से पंजीकृत करा दें।
उन्होंने दोहराया कि यह अभियान सभी के सक्रिय भागीदारी से ही सफल होगा और मतदाता सूची में नाम जुड़वाना प्रत्येक नागरिक का अधिकार और जिम्मेदारी दोनों है।
