वाराणसी
कार के धक्के से मोपेड सवार युवक की मौत, पत्नी और मासूम घायल
वाराणसी। जिले के कछवां–कपसेठी मार्ग पर मंगलवार पूर्वान्ह 11 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने मोपेड को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में मोपेड सवार संतलाल यादव उर्फ कंकड़ (50) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी राधा देवी और आठ माह के मासूम नाती अमन घायल हो गए।
सूचना पाकर थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजवाया। संतलाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एसीपी और एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए थे। हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के जोगियापुर गांव निवासी संतलाल खेती-किसानी का काम करते थे। मंगलवार को वे अपनी पत्नी राधा देवी और नाती अमन को दवा दिलाने के लिए मोपेड से छतेरी जा रहे थे। घर से लगभग एक किलोमीटर दूर कछवां रोड पर जैसे ही मुड़े, कपसेठी की दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही संतलाल की मौके पर ही मौत हो गई। वे हेलमेट नहीं पहने थे। हादसे में घायल पत्नी को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जबकि मासूम को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
युवक की मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। मृतक के चचेरे भाई देवचंद यादव ग्राम प्रधान हैं। संतलाल अपने पीछे दो पुत्र दीपक और प्रदीप, तथा दो पुत्रियां बीना देवी और रेखा देवी को छोड़ गए हैं।
