वाराणसी
कांग्रेस की चेतावनी – मतदाता सूची से खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं
वाराणसी। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने वाराणसी में जारी SIR (Special Summary Revision / मतदाता सूची पुनरीक्षण) प्रक्रिया में लगातार आ रही शिकायतों, आपत्तियों और अनियमितताओं को लोकतांत्रिक ढाँचे पर सीधा हमला बताते हुए गहरी चिंता व्यक्त की है।
राघवेन्द्र चौबे ने कहा कि पुनरीक्षण प्रक्रिया किसी भी राजनीतिक दल के लाभ–हानि का माध्यम नहीं होनी चाहिए, जबकि वर्तमान स्थिति इसके बिलकुल उलट दिखाई दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन बूथों पर भारतीय जनता पार्टी को पिछली चुनावों में हार का सामना करना पड़ा, उन बूथों पर SIR की कार्यवाही असामान्य रूप से तेज, दबावपूर्ण और आक्रामक ढंग से की जा रही है। वहीं जिन क्षेत्रों में भाजपा को बढ़त मिली थी, वहाँ यह प्रक्रिया बेहद धीमी, सुस्त और कई स्थानों पर लगभग ठप है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह पैटर्न संकेत देता है कि कहीं प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग कर मतदाता सूची को राजनीतिक रूप से प्रभावित करने की कोशिश तो नहीं हो रही? उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का निर्माण एवं संशोधन मूलतः पारदर्शी प्रक्रिया है, लेकिन वर्तमान परिस्थिति में पारदर्शिता दिखाई नहीं दे रही है, जो प्रशासन की निष्पक्षता पर गंभीर प्रश्न खड़े करती है।
राघवेन्द्र चौबे ने जिलाधिकारी वाराणसी तथा SIR प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों से सख़्त अपेक्षा व्यक्त करते हुए पाँच माँगें रखीं—
- संपूर्ण SIR प्रक्रिया की समीक्षा की जाए।
- हर बूथ पर समान गति और समान पारदर्शिता से कार्य किया जाए।
- जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों हेतु प्रगति रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए।
- गलत तरीके से हटाए गए नामों की तुरंत जाँच हो।
- टीमों की तैनाती में मनमानी पर रोक लगे।
उन्होंने कहा कि वाराणसी जैसे ऐतिहासिक शहर में लोकतंत्र की प्रतिष्ठा बनाए रखना अनिवार्य है। साथ ही काशीवासियों से अपील करते हुए कहा कि यह सरकार ‘वोट चोर’ के साथ-साथ ‘वोट कटवा’ भी है, इसलिए जनता स्वयं चौकन्नी रहे।
राघवेन्द्र चौबे ने नागरिकों से आग्रह किया—
- अपने परिवार के हर सदस्य का नाम मतदाता सूची में अवश्य जाँचें।
- SIR टीम के आने पर सही जानकारी उपलब्ध कराएँ।
- यदि किसी का नाम गलत रूप से हटाया जा रहा हो तो तुरंत शिकायत करें।
- पड़ोसियों और मित्रों को भी सतर्क रहने को कहें।
उन्होंने कहा कि यदि नागरिक सतर्क नहीं रहे तो सरकार वोट चोरी करने के साथ-साथ विपक्षी मतदाताओं के वोट भी कटवा सकती है। लोकतंत्र को मजबूत रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। वाराणसी के मतदाताओं के अधिकारों से खिलवाड़ किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं होगा।
राघवेन्द्र चौबे ने कहा कि कांग्रेस हर नागरिक के साथ खड़ी है और SIR प्रक्रिया की हर विसंगति को सामने लाती रहेगी। काशी का लोकतंत्र काशीवासी ही बचाएँगे और हम सब मिलकर इसे सुरक्षित रखेंगे।
