गाजीपुर
मौनी बाबा मेला का समापन, एक सप्ताह भी परिसर में बिखरा कूड़ा-करकट
गंगा स्नान और दर्शनार्थियों को भारी परेशानी
नंदगंज (गाजीपुर)। चोचकपुर स्थित मौनी बाबा धाम पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगा पांच दिवसीय मेला भले ही एक सप्ताह पूर्व समाप्त हो चुका है, लेकिन मेला स्थल और परिसर अब भी कूड़ा-करकट से अटा पड़ा है। साफ-सफाई न होने से धाम पर दर्शन और गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मेला आयोजन के दौरान जिला पंचायत द्वारा दुकानदारों से पैसा लेकर दुकानें तो आवंटित कर दी जाती हैं, लेकिन मेला समाप्ति के बाद परिसर में फैले कूड़े-करकट को हटाने की जिम्मेदारी नहीं निभाई जाती। इसका नतीजा यह है कि पूरे मेला परिसर और मौनी बाबा धाम के आसपास गंदगी फैली हुई है, जिससे आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही है।

गंगा स्नान और मौनी बाबा का दर्शन करने पहुंच रहे दर्शनार्थी भी बदहाल स्थिति से परेशान हैं। परिसर की अव्यवस्थित हालत के चलते लोगों को रास्ते से गुजरने में भी कठिनाई हो रही है।
क्षेत्रवासियों ने जिला पंचायत प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द मंदिर परिसर की साफ-सफाई कराई जाए, ताकि धार्मिक स्थल का वातावरण स्वच्छ और श्रद्धालुओं के लिए सुगम बनाया जा सके।
