Connect with us

गोरखपुर

छह दोस्तों ने तेज रफ्तार ट्रक चलाकर मचाया उत्पात, पीछा कर पुलिस ने दबोचा

Published

on

पुलिस पर चढ़ाने की कोशिश, नशे में धुत चालक–साथियों ने रातभर किया हंगामा

गोरखपुर। शहर में देर रात ट्रक लेकर घूमने निकले छह दोस्तों ने खूब उत्पात मचाया। शहर के अंदर तेज रफ्तार में ट्रक चलाकर लोगों को भयभीत कर दिया। पुलिसवालों ने रोकने का प्रयास किया तो कुचलने का प्रयास करते हुए भागने लगे। कैंट क्षेत्र में करीब आरकेबीके के पास बैरिकेडिंग लगाकर रोकने का प्रयास किया गया। वे उसे भी तोड़कर निकल गए। कुछ ही दूर जाने पर ट्रक का पहिया फंस गया तो गाड़ी रुक गई।

पुलिस ने बल प्रयोग कर 6 लोगों को हिरासत में ले लिया। कूदने के दौरान सभी को हल्की चोटें आई हैं। पकड़े गए युवकों की पहचान पिपराइच के रंजीत पासवान (चालक), कैंपियरगंज का सुहेल अहमद, गोरखनाथ सिंधी कॉलोनी का दीपक कुमार, चिलुआताल के बलराम निषाद, गुलरिहा के प्रमोद कुमार और चिलुआताल के सचिन निषाद के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार सभी युवक नशे में थे और “मौज-मस्ती” के लिए निकले थे। ट्रक से सात मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

प्रेशर हॉर्न बजाते हुए तेज स्पीड में चला रहे थे ट्रक

Advertisement

रविवार की देर रात ट्रक लगभग 12:15 बजे विश्वविद्यालय चौराहे से मोहद्दीपुर की ओर आ रहा था। रास्ते में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। ट्रक तेज गति और प्रेशर हार्न बजाते हुए पुलिस पार्टी की ओर बढ़ा। पुलिस ने टॉर्च और रोड लाइट की रोशनी में रोकने का इशारा किया तो ड्राइवर और भी तेज गति से बैरिकेडिंग तोड़कर वाहन भगाते हुए कुड़ाघाट की ओर भागने लगा।

इसी दौरान ट्रक का टायर बैरिकेड में फंस गया और वाहन रुक गया। पकड़े जाने से बचने के लिए ड्राइवर और उसके पांच साथी ट्रक से कूदकर रेलवे लाइन की ओर भागे। पीछा करने पर सभी युवक रेलिंग कूदते समय ताल के किनारे पत्थरों से टकराकर गिर पड़े। उन्हें काफी चोटें भी आई हैं।

थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह की तहरीर पर कैंट थाने में 6 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है। वहीं ट्रक को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, ट्रक के अंदर सभी युवक पार्टी कर रहे थे। देर रात में ही उन्हें शहर से बाहर निकलना था। जिस तरह सड़क पर गाड़ी चला रहे थे, कहीं भी एक बड़ा दुर्घटना हो सकती थी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page