गोरखपुर
हार्वेस्टर मशीन की चपेट में आने से नीलगाय के बच्चे का कटा पैर
गोरखपुर। जनपद के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के जलालाबाद गांव में रविवार देर शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां खेत में चल रही कंबाइन हार्वेस्टर मशीन की चपेट में आने से एक नीलगाय के बच्चे का पैर कट गया।
जानकारी के अनुसार, किसान अपने खेत में धान की कटाई करा रहे थे। कटाई के दौरान झाड़ियों में छिपा नीलगाय का बच्चा अचानक मशीन के सामने आ गया, जिससे मशीन संचालक संभल नहीं पाया और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। तेज ब्लेड की चपेट में आने से उसका एक पैर कटकर अलग हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर जुट गए और घायल नीलगाय के बच्चे को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर प्राथमिक उपचार का प्रयास किया। कुछ ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना देकर मौके पर बुलाने की मांग की, ताकि घायल वन्यजीव का उचित इलाज हो सके। ग्रामीणों का कहना है कि कटाई के मौसम में खेतों में वन्य जीवों की संख्या बढ़ रही है, जिससे इस तरह की घटनाएं बार-बार हो रही हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से खेतों में कटाई के दौरान सतर्कता बढ़ाने और वन विभाग की टीम को सक्रिय रखने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
