गोरखपुर
उदा देवी पासी का शहीदी दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
गोरखपुर। सहजनवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत अनन्तपुर में भीटी रावत–हरपुर-बुदहट टू-लेन सड़क पर स्थापित विरांगना शहीद उदा देवी पासी का शहीदी दिवस रविवार को उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर बड़े ही हर्षोल्लासपूर्वक धूमधाम के साथ मनाया गया।
मुख्य अतिथि राम रेखा पासी ने शहीद विरांगना उदा देवी पासी की जीवन-शैली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विरांगना उदा देवी पासी एक महान स्वतंत्रता सेनानी थीं, जिन्होंने 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के उजरिया गांव में हुआ था, जो आजकल गोमती नगर के नाम से जाना जाता है। उदा देवी पासी ने बेगम हजरत महल के नेतृत्व में क्रांतिकारी गतिविधियों में भाग लिया और अंग्रेजों के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष में शामिल हुईं।

उन्होंने कहा कि उदा देवी पासी की सबसे बड़ी उपलब्धि सिकन्दर बाग की लड़ाई में थी, जहां उन्होंने पीपल के पेड़ पर चढ़कर 36 अंग्रेज सैनिकों को मार गिराया था। उनकी इस वीरता को देखकर अंग्रेज सेना भी हैरान रह गई थी। उन्होंने 16 नवम्बर 1857 को वीरगति प्राप्त की थी। इसी उपलक्ष्य में 16 नवम्बर को उदा देवी शहीद स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. महेश पासी, नीरज पासी, ग्राम प्रधान अनन्तपुर जोखू साहनी, राम गोपाल पासी, सत्यप्रकाश उर्फ जी ए लाल पासवान, गब्बू लाल प्रजापति, राजनाथ राव, घनश्याम पासी, विजय उर्फ त्रिपुरारी, जितेन्द्र पासवान सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
