Connect with us

चन्दौली

आलोक इंटर कालेज में बाल मेला आयोजित

Published

on

चंदौली। नगर पंचायत स्थित आलोक इंटर कॉलेज गौतम नगर के परिसर में शुक्रवार को पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बाल मेला का आयोजन किया गया। इसमे एलकेजी से लेकर कक्षा 12 तक के 64 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक टीम के बच्चों ने अपने-अपने स्तर को बड़े खूबसूरत ढंग से सजाकर के इस बार मेला में प्रदर्शित किया था। खान पान के अनेक सुंदर-सुंदर वस्तुएं हरे भरे पेड़ पौधों की नर्सरी तथा रेड क्रॉस से संबंधित स्टाल से बच्चों के द्वारा प्रदर्शित किया।

मुख्य अतिथि चेयरमैन सुनील कुमार यादव ने बाल मेला का शुभारम्भ भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दिव्य प्रज्वलन करके किया। साथ ही मुख्य अतिथि ने फीता काटकर बाल मेले का उद्घाटन किया। तत्पश्चात मुख्यअतिथि ने पूरी प्रदर्शनी का भ्रमण कर बच्चों की प्रतिभा को सराहा। बच्चों ने स्टॉल में प्रदर्शित वस्तुओं के विषय में मुख्य अतिथि को जानकारी दी। बच्चों द्वारा आमंत्रित अभिभावकों की उपस्थिति से पूरा मेला परिसर भरा रहा। अभिभावकों ने भी बच्चों के उत्साह बढ़ाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया।

चेयरमैन सुनील कुमार यादव ने कहा कि बच्चे भारत के भावी कर्णधार है। इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों की प्रतिभा में निखार के साथ ही उनका मनोबल बढ़ता है। उन्होंने विद्यालय परिवार की सराहना करते हुए बधाई दी। निदेशक डा. आजाद बहादुर ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में पठन पाठन के साथ अन्य सामाजिक गतिविधियों के प्रति रुचि उत्पन्न होती है।

प्रधानाचार्य डॉ आनंद बहादुर ने बच्चों को कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में अतिरिक्त ऊर्जा का संचार होता है और उन्होंने नए सिरे से पठन पाठन को शुरू करने में उनकी मदद मिलती है। साथ ही इससे बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के विकास में सहयोगी होता है। इससे उनकी बुद्धि क्षमता भी बढती है। साथ ही पढ़ाई में भी मन लगा रहता है।

इस मौके पर राजेश तिवारी, अनिल श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, चंद्रशेखर, सनी, हरिशंकर, आलोक, अशोक, शशिकांत, अर्जुन सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, अखिलेश मौर्या, मुनक्का, शालू, दीपशिखा, उषा, काजल, पूनम, अंकिता श्रीवास्तव, ज्योति, मीनाक्षी, गीतू आदि मौजूद रही।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page