चन्दौली
एमडीएस पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना बाल दिवस
चंदौली। नगर पंचायत के सर्विस रोड के समीप स्थित एमडीएस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर भव्य बाल मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न प्रकार की छोटी दुकानों के माध्यम से अपनी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रधानाचार्य कृष्णा नन्द तिवारी ने बताया कि हम बाल मेला के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि यह आयोजन बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव होगा। उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करेगा। श्री तिवारी ने कहा कि समय समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किए जाने से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है। साथ ही शिक्षा के प्रति उनका रूझान बढ़ता है।
उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय में विभिन्न प्रकार की खेल कूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता के साथ ही निबंध व लेखन प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों की बृद्धि क्षमता को परखा जाता है। उन्होंने सभी बच्चों को बाल दिवस की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौक पर विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिका सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
