गोरखपुर
जमीन विवाद में ट्रैक्टर ने छीनी युवक की जिंदगी, तीन लोग घायल
गोरखपुर। चौरीचौरा क्षेत्र के जंगलमठिया गांव में गुरुवार की दोपहर जमीन के पुराने विवाद ने ऐसा उग्र रूप लिया कि खेत में धान कटाई कर रहे परिवार पर हमला हो गया। इस दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, जंगलमठिया निवासी गोपाल पासवान और गगड़ा गांव के रोशन सिंह के बीच लगभग 18 कट्ठा जमीन को लेकर पिछले 17 वर्षों से विवाद चल रहा है। गुरुवार को रोशन सिंह का परिवार खेत में धान की कटाई कर रहा था। इसी दौरान गोपाल पासवान और उसके बेटे कटाई रोकने पहुँचे, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।
झड़प के बीच ट्रैक्टर अचानक आगे बढ़ा और गोपाल पासवान के 32 वर्षीय बेटे विपिन पासवान को रौंद दिया। गंभीर चोटों के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बीच-बचाव में आए परिवार के तीन अन्य सदस्य भी घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलते ही चौरीचौरा पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी पक्ष गांव से फरार हो गया है, जिनकी तलाश जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी प्रकार की और अनहोनी न हो। पुलिस का कहना है कि जमीन विवाद से जुड़ी सभी पुरानी फाइलें भी खंगाली जा रही हैं, और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
