वाराणसी
वर्क फ्रॉम होम के नाम पर महिला से लाखों की ठगी, मुकदमा दर्ज
वाराणसी। वर्क फ्रॉम होम के बहाने रामनगर क्षेत्र की एक महिला से 11 लाख 81 हजार 733 रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। गोलाघाट निवासी बागीश्वरी पांडेय ने इस संबंध में रामनगर थाने में केस दर्ज कराया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि टेलीग्राम एप पर वर्क फ्रॉम होम का एक विज्ञापन देखा। विज्ञापन को फॉलो करने के बाद उनसे काम शुरू करने के नाम पर 50 हजार रुपये जमा कराए गए और रकम वापस करने का आश्वासन दिया गया। भरोसा कर उन्होंने लोगों से मांगकर कुल 11 लाख 81 हजार 733 रुपये जमा किए।
इसके बाद आरोपितों ने छह लाख रुपये और जमा करने की मांग की। संदेह होने पर बागीश्वरी को एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है।
रामनगर थानाध्यक्ष दुर्गा सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच साइबर क्राइम थाने के विशेषज्ञों से कराई जा रही है।
