मनोरंजन
Jackie Chan के मौत की उड़ी अफवाह
मुंबई। बॉलीवुड के फैंस के लिए एक बार फिर चिंता का विषय बन गई एक झूठी खबर। सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैल गई कि एक्शन सुपरस्टार जैकी चैन का निधन हो गया है। 71 वर्षीय जैकी चैन पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित हैं, लेकिन इस ‘डेथ होक्स’ ने उनके फैंस को कुछ देर के लिए परेशान कर दिया।
वायरल पोस्ट में जैकी चैन को अस्पताल के बिस्तर पर दिखाते हुए यह दावा किया गया कि उनका परिवार इस खबर की पुष्टि कर चुका है। इस झूठी खबर के फैलने पर फैंस ने सोशल मीडिया पर इसे खंडित करना शुरू किया और नाराजगी जाहिर की।

ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, “फेसबुक क्यों जैकी चैन को मारना चाहता है?” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “लोगों को बस एक बात याद दिलानी है कि इन सोशल नेटवर्क प्लेटफॉर्म्स पर कुछ पोस्ट शेयर करने से पहले खुद रिसर्च कर लें। मुझे बार-बार बताना पड़ रहा है कि जैकी चैन की मौत नहीं हुई है।”
पिछले कुछ सालों में जैकी चैन को बार-बार इस तरह की झूठी खबरों का सामना करना पड़ा है। वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स जैसे ‘न्यू पुलिस स्टोरी 2’, ‘प्रोजेक्ट पी’, और ‘फाइव अगेंस्ट ए बुलेट’ में व्यस्त हैं।
