गोरखपुर
अयोध्या से लौट रही बस ट्रक से भिड़ी, छह श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल
गोरखपुर जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र में बुधवार को करीब 11 बजे की सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें अयोध्या से कार्तिक पूर्णिमा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक से जा भिड़ी। बताया जा रहा है कि सहजनवा के पास अचानक बस चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और तेज रफ्तार बस सीधे आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि करीब 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार और करुण क्रंदन से पूरा इलाका गूंज उठा। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत राहत कार्य शुरू किया और पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद पुलिस मौके पर तो पहुंची, लेकिन उसने केवल सड़क से वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया। न तो ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया और न ही कोई मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस का कहना है कि “किसी पक्ष से अभी तक तहरीर नहीं मिली है।”
इस रवैये से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया है। लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी दुर्घटना में जब जान-माल का नुकसान हुआ है, तो पुलिस को स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए थी। फिलहाल घटनास्थल पर मातम का माहौल है, परिजन और ग्रामीण प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं।
