वाराणसी
कार की टक्कर से स्कूटी सवार स्वास्थ्यकर्मी की मौत, परिजनों ने शव लेने से किया इनकार
वाराणसी। जिले में फुलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर में बुधवार की सुबह कार की टक्कर से स्कूटी सवार एक स्वास्थ्यकर्मी की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी।
मृतक की पहचान अतुल कुमार गुप्ता (32 वर्ष) के रूप में हुई है, जो औरंगाबाद का निवासी था। वह पिंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत ब्लॉक अकाउंट मैनेजर के पद पर तैनात था।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि अतुल की छुट्टी थी, लेकिन पिंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज ने उसे जबरन ड्यूटी पर बुलाया था। इसी कारण वह बुधवार सुबह ड्यूटी पर जाते समय हादसे का शिकार हो गया।
परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है और मौके पर उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हैं। उन्होंने इंचार्ज पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप भी लगाया है।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। घटना के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
