Connect with us

वाराणसी

देव दीपावली पर बनारस के होटलों के रेट आसमान पर

Published

on

वाराणसी में देव दीपावली का आकर्षण इस बार चरम पर है। शहर के होटलों के कमरों की कीमतों ने अंतरराष्ट्रीय शहरों को भी पीछे छोड़ दिया है। ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइटों पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, गंगा किनारे के कई होटलों में एक रात का किराया 30 हजार से लेकर 1.50 लाख रुपये तक पहुंच गया है, जबकि लंदन, दुबई, चाइना या अमेरिका में ऐसे होटलों की दरें इससे कम हैं।

वरुणा पार, छावनी और नदेसर क्षेत्र के कई होटलों में लगभग सभी कमरे बुक हैं। 5 नवंबर के लिए नदेसर स्थित फाइव स्टार होटल की दरें 1.50 लाख रुपये तक हैं, जबकि पांडेयपुर इलाके में यह 35 से 55 हजार रुपये के बीच चल रही हैं।


होटल एसोसिएशन अध्यक्ष गोकुल शर्मा के अनुसार, “देव दीपावली (Dev Deepawali) अब सिर्फ धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि होटल इंडस्ट्री के लिए वार्षिक बूस्टर बन चुका है। इस बार बड़ी संख्या में विदेशी अतिथि भी पहुंचे हैं।”

Advertisement

इस साल बनारस की देव दीपावली में अमेरिका, ब्रिटेन, स्पेन, इटली, जर्मनी, जापान और दुबई से सैकड़ों पर्यटक आये हैं। कई विदेशी अतिथियों ने एक महीने पहले ही होटल बुक करा लिए थे, जिससे दरों में तेजी आई है।

देव दीपावली की रात गंगा घाटों से नज़ारा देखने की इच्छा रखने वालों के लिए नाव बुकिंग की भी भारी डिमांड है। 95 फीसदी नावें पहले ही बुक हो चुकी हैं। छोटी नावें की बुकिंग 10 हजार रुपये से शुरू है। जबकि बजड़े/डबल डेकर नावें 50 हजार से लेकर 3 लाख रुपये तक बुक हुई है। नाविकों के मुताबिक, किराए में नाश्ता और सजावट भी शामिल है। पर्यटकों को अस्सी घाट से नमो घाट तक की विशेष यात्रा कराई जाएगी, जिसमें गंगा आरती, लेजर शो और आतिशबाजी शामिल होगी।

गंगा में चलने वाले अलकनंदा, मानिकशॉ, विवेकानंद और भागीरथी क्रूज़ की बुकिंग भी पूरी तरह भर चुकी है। अलकनंदा क्रूज़ में प्रति व्यक्ति 15 हजार रुपये तक की दर पर टिकट बुक हुई हैं।

अयोध्या की दीपोत्सव परंपरा के बाद अब देव दीपावली काशी की पहचान बन चुकी है। इस साल घाटों पर 25 लाख दीपों की जगमगाहट देखने करीब 10 लाख पर्यटकों के पहुंचने की संभावना है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page