वाराणसी
महिला दिवस पर चित्र कला का हुआ आयोजन, तीन महिलाएं हुई सम्मानित
वाराणसी। विश्व महिला दिवस पर मंगलवार को एडवन एजुकेशन डाफी में आर्ट्स स्टूडियो मैजिक संस्था की तरफ से चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें लगभग 30 महिलाओं ने भाग लिया और तीन विजेता महिलाओं को सम्मानित किया गया।
आर्ट्स स्टूडियो मैजिक संस्था की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति मलिक ने महिलाओं को संबोधित करते हुए.कहा की भाव के साथ कला का जुडाव है। चित्र बनाते समय हमारे.मन के भाव चिस तरह से रहते.है। चित्र भी उसी.तरह से.बनते.है। उन्होंने कहा की जब भी हम चित्र बनाना शुरू करे अपने मन.में.सुंदर.भाव रखे जिससे अच्छी और सुंदर बने। इस दौरान स्मिता राय, मोनिका जायसवाल, पुजा सिंह, स्वेता मुंद्रा और अनिता सिंह को अच्छा चित्र बनाने पर सम्मानित किया गया।
Continue Reading