वाराणसी
लोहता में हेड मुंशी की विदाई में नम हुई आंखें
लोहता| लोहता थाने में नियुक्त हेड कांस्टेबल राज बहादुर सिंह 5 वर्ष लोहता में सेवा दिया जिनकी आज विदाई समारोह लोहता थाने में रखी गई जिसमें मुख्य अतिथि सीओ अखिलेश राय सीओ मयंक तिवारी थाना अध्यक्ष राजेश सिंह कोटवा चौकी इंचार्ज दिनेश मौर्य अकेला चौकी इंचार्ज विवेकानंद द्विवेदी लोहता चौकी प्रभारी अरुन कुमार सिंह और भी गणमान्य लोग मौजूद रहे मुंशी को अंग वस्त्र माल्यार्पण भी किया जिसमें सीओ अखिलेश राय ने कहा यह समय सबके साथ आएगा इसमें हम लोगों को एक साथ मिलजुल कर विदाई समारोह करना चाहिए सारे पुलिसकर्मियों ने माल्यार्पण उपहार देकर सम्मानित किया राज बहादुर सिंह ने बताया ग्राम सिमरोल थाना मधुबन जनपद मऊ के रहने वाले हैं उनके दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी जिनकी शादी हो चुकी है उन्होंने पुलिस की नौकरी 1981 में ज्वाइन किया 60वर्ष में सेवानिवृत्त हो गए इस दौरान लोहता थाना अध्यक्ष ने उनके कार्यों की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी