अपराध
गैंगस्टर राजेश यादव गिरफ्तार, मुठभेड़ में पैर में लगी गोली
देवरिया। जिले की सलेमपुर पुलिस ने ऑपरेशन लगड़ा के तहत वांछित गैंगस्टर राजेश यादव को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की नाकाबंदी के दौरान आरोपी ने रुकने से इनकार कर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लगने से वह गिर पड़ा। घायल आरोपी को देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

राजेश यादव पर गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता, भादवि 429 और यूपी गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी इलाज के बहाने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश कर रहा था और सरकारी पिस्टल लूटने के मामले में भी वांछित था। मौके से पुलिस ने लूटी गई सरकारी पिस्टल, कारतूस और अन्य सामान बरामद किए। पुलिस का कहना है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
