खेल
भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर जीता महिला विश्व कप
हरमनप्रीत कौर बनीं भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाली पहली कप्तान, 52 साल का इंतजार खत्म
नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतकर 52 साल का लंबा इंतजार समाप्त कर दिया। रविवार देर रात खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

भारत ने जीता पहला महिला वनडे वर्ल्ड कप टाइटल
फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वुल्वार्ट ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत तीसरी टीम बन गई जिसने पहली बार यह खिताब जीता।

हरमनप्रीत कौर ने भारत को बनाया चैंपियन
हरमनप्रीत कौर भारतीय वनडे क्रिकेट इतिहास में वर्ल्ड कप जिताने वाली तीसरी कप्तान बन गईं। उनसे पहले कपिल देव (1983) और महेंद्र सिंह धोनी (2011) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

भारतीय महिला टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची थी। साल 2005 और 2017 में खिताब के करीब पहुंचकर भी टीम को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार घरेलू धरती पर टीम ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया।

शेफाली और दीप्ती का ऑलराउंड प्रदर्शन
भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ बनीं शेफाली वर्मा ने 78 गेंदों पर 87 रन की शानदार पारी खेली। दीप्ती शर्मा ने 58 गेंदों पर 58 रन बनाकर टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया। स्मृति मंधाना (45), जेमिमा रोड्रिग्स (24), हरमनप्रीत कौर (20) और ऋचा घोष (34) ने भी अहम योगदान दिया। गेंदबाजी में भी दीप्ती शर्मा छा गईं। उन्होंने 5 विकेट झटके, जबकि शेफाली वर्मा ने 2 और श्री चरणी ने 1 विकेट हासिल किया।

लॉरा वुल्वार्ट का शतक बेकार गया
साउथ अफ्रीकी कप्तान लॉरा वुल्वार्ट ने शानदार शतक लगाया, लेकिन उनकी पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। जब तक लॉरा क्रीज पर रहीं, भारतीय खेमे में टेंशन का माहौल था, लेकिन उनके आउट होते ही मैच भारत की झोली में आ गया। उन्होंने 98 गेंद पर 11 चौके और एक छक्के की मदद से 101 रन की शानदार पारी खेली।

शेफाली बनीं प्लेयर ऑफ द मैच, दीप्ती प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
शेफाली वर्मा को उनके विस्फोटक प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं दीप्ती शर्मा को पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंद और बल्ले से योगदान देने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया।

पीएम मोदी और अमित शाह ने दी बधाई
भारत की इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर लिखा “आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत। पूरे टूर्नामेंट में टीम ने असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता दिखाई। यह ऐतिहासिक जीत भविष्य की चैंपियन खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।”

गृह मंत्री अमित शाह ने भी टीम इंडिया की सराहना करते हुए लिखा, “विश्व विजेता टीम इंडिया को सलाम। यह देश के लिए गौरवशाली क्षण है। हमारे खिलाड़ियों के शानदार कौशल ने लाखों लड़कियों के लिए प्रेरणा का मार्ग प्रशस्त किया है। पूरी टीम को हार्दिक बधाई।”

भारत में जश्न का माहौल
टीम इंडिया की जीत के बाद देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर #WorldCupChampions और #WomenInBlue ट्रेंड करने लगा। हरमनप्रीत, शेफाली और दीप्ती की तस्वीरें देशभर में गर्व का प्रतीक बन गईं।
