वाराणसी
पाँचवीं मंज़िल से गिरकर युवक की मौत
वाराणसी। शहर के सिगरा थाना क्षेत्र के मलदहिया स्थित विनायक प्लाज़ा में बीती रात दर्दनाक हादसा हो गया। भवन की पाँचवीं मंज़िल से गिरकर 30 वर्षीय सूरज सिंह की मौत हो गई। हादसा रात करीब 1:30 बजे का बताया जा रहा है।
मृतक सूरज सिंह बिहार के मधेपुरा जनपद का निवासी था और वाराणसी के रामकटोरा क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय संचालित करता था। सूचना मिलते ही सिगरा पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। वहीं, सिगरा पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना की तह तक पहुँचने की कोशिश कर रही है।
Continue Reading
