वाराणसी
अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सखी पैड बैंक ने किया जागरुकता कार्यक्रम
( रिपोर्ट – विक्की मध्यानी )
वाराणसी। आठ मार्च अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सखी पैड बैंक ने भुल्लनपुर नाथ नगर कालोनी में उन छह दिनों में कपड़ें के इस्तेमाल के खिलाफ एक जागरुकता कार्यक्रम मलिन बस्ती की औरतों के बीच किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सखी पैड बैंक के नव निर्वाचित पदाधिकारी अनीता जायसवाल, स्वपना कपूर, प्रतिभा सिंह व पैड बैंक कि संस्थापक सुनिता भार्गव ने माला पहनाकर स्वागत किया। क्लब की पूर्व अध्यक्ष चारु जैन एवं कार्यक्रम संयोजक जानकी गुप्ता का भी स्वागत किया गयौ।
उन दिनों के कपड़ें के उपयोग के तमाम रोग औरतों को हो सकते है। ये सारी बातें समझाई सभी के सवालों का जवाब सुनयना केषरी
एवं बैदेही जी ने दिया। गुल्लक में एक रुपयें प्रतिदिन जोड़ने के अपील की गई जिससें उस 30 रुपये से पैड खरीदें जा सके जिसके उपयोग से हर औरत स्वच्छ एवं स्वास्थ्य रह सकती है। सभी उपस्थित बहनों को धन्यवाद दिया गया। कार्य में सरिता राय, षीला गुप्ता, रितिका जैन आदि उपस्थित थी।