गाजीपुर
कांग्रेस ने दी इंदिरा गांधी और सरदार पटेल को श्रद्धांजलि
विचार गोष्ठी में उठे मौजूदा हालात पर सवाल
गाजीपुर। भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि (शहादत दिवस) एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज रोडवेज बस स्टैंड, गाज़ीपुर परिसर में कांग्रेसजनों द्वारा संयुक्त श्रद्धांजलि एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील राम ने की, जबकि संचालन पीसीसी सदस्य एवं प्रवक्ता अजय कुमार श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में शहर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, एआईसीसी सदस्य रविकांत राय सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आज जब देश में नफरत और झूठ की राजनीति अपने चरम पर है, तब इंदिरा गांधी और सरदार पटेल जैसे नेताओं के विचार पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हैं।
जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि “श्रीमती इंदिरा गांधी ने देश की एकता और संप्रभुता के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए, जबकि आज की सत्ताधारी सरकार देश को एक करने के बजाय समाज को बांटने का कार्य कर रही है।”
शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि “सरदार पटेल ने रियासतों को जोड़कर भारत को अखंड बनाया था, मगर आज की केंद्र सरकार उन्हीं प्रदेशों के बीच दीवारें खड़ी करने में व्यस्त है। कांग्रेस इन्हीं विभाजनकारी नीतियों का विरोध करती रहेगी।”
“आज महंगाई, बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार चरम पर है, जबकि सत्ता में बैठे लोग केवल प्रचार में व्यस्त हैं। इंदिरा गांधी का नेतृत्व जनसेवा का था, न कि दिखावे का।”
एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने कहा कि “भाजपा सरकार ने लोकतंत्र को कमजोर करने का कार्य किया है। इंदिरा गांधी और सरदार पटेल के विचार हमें बताते हैं कि असली राष्ट्रवाद जनता के हितों की रक्षा में है, न कि धर्म और जाति के नाम पर विभाजन में।”
अंत में अजय कुमार श्रीवास्तव (पीसीसी सदस्य एवं प्रवक्ता) ने कहा कि “यह दिन हमें याद दिलाता है कि सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम अन्याय, असमानता और झूठ की राजनीति का डटकर मुकाबला करें। कांग्रेस पार्टी इंदिरा गांधी और सरदार पटेल के आदर्शों पर अडिग है।”
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चंद्रिका सिंह हामिद अली सतीश उपाध्याय राजेश विश्वकर्मा राशिद ओम प्रकाश यादव अखिलेश यादव आलोक यादव महेंद्र कुशवाहा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
