गोरखपुर
बंदरों के आतंक से दुकानदार परेशान, वन विभाग से पकड़ने की मांग
 
																								
												
												
											गोरखपुर। जिले के सहजनवां ब्लॉक के दक्षिणांचल में इन दिनों बंदरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि दुर्गानगर चौराहे की दुकानों में घुसकर ये बंदर सामान को खाने के साथ-साथ तितर-बितर कर देते हैं, जिससे फल दुकानदार काफी परेशान हैं। यही नहीं, यदि दुकानदार लाठी-डंडा लेकर उन्हें भगाने की कोशिश करते हैं, तो ये बंदर काटने के लिए दौड़ पड़ते हैं और दुकानदार किसी तरह भागकर अपनी जान बचाते हैं।
इसी रास्ते से रोजाना हजारों मजदूर गीडा में काम करने जाते हैं। जब वे दुर्गानगर चौराहे के रास्ते से गुजरते हैं, तो बंदर उनका भोजन का झोला छीन लेते हैं और काटने को दौड़ते हैं।
शुक्रवार को आक्रोशित दुकानदारों ने वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से बंदरों को पकड़कर अन्यत्र छोड़ने की मांग की।
प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व ग्राम प्रधान राधेश्याम, संतोष, सर्वजीत, रामपलट, रामप्रवेश, गोपाल दास, शिवनाथ, वीरेंद्र, श्रवण यादव, डॉ. चंद्र प्रकाश मौर्य सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									