गोरखपुर
डीएम की अगुवाई में दौड़ा गोरखपुर, ‘रन फॉर यूनिटी’ में गूंजे देशभक्ति के नारे
 
																								
												
												
											युवाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह
गोरखपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार को शहर में ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया, वहीं डीआईजी ने प्रतिभागियों को एकता और अखंडता का संदेश देते हुए कहा कि इस दौड़ से समाज में राष्ट्रीय एकता का संकल्प मजबूत होता है।

कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और नगरवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को बनाए रखने का संकल्प लिया।

डीएम ने कहा कि सरदार पटेल के आदर्श आज भी हम सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने बताया कि ‘रन फॉर यूनिटी’ का उद्देश्य यही है कि देश के हर नागरिक में एकता की भावना को सशक्त बनाया जाए। डीआईजी ने कहा कि युवा वर्ग इस संदेश को आगे बढ़ाकर समाज में सामंजस्य और सौहार्द की मिसाल कायम करें।

इस दौरान पुलिस लाइन से लेकर प्रमुख मार्गों तक प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से पूरा शहर गूंज उठा। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नागरिकों ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									