शिक्षा
सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एमडी के मार्गदर्शन में मनाया गया ‘रन फॉर यूनिटी’
 
																								
												
												
											संत कबीर नगर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के पावन अवसर पर, सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खलीलाबाद ने एक भव्य और प्रेरणादायक ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया। राष्ट्रीय एकता और अखंडता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के गतिशील प्रबंध निदेशक (MD) डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने किया, जिन्होंने स्वयं छात्र-छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत बेहद गरिमामय तरीके से हुई। प्रबंध निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी, वरिष्ठ शिक्षक नितेश द्विवेदी और शिक्षिका आरती चौधरी सहित सभी प्रमुख सदस्यों के साथ मिलकर माँ सरस्वती और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और दीप प्रज्वलन किया।
राष्ट्र की एकता और अखंडता की शपथ
इसके पश्चात, डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने की सामूहिक शपथ दिलाई। अपने संबोधन में, उन्होंने सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में दिए गए अमूल्य योगदान को याद किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को देश के इतिहास और मूल्यों से जोड़ने का सर्वोत्तम माध्यम हैं।

MD डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी का संबोधन
डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा, “आज हम सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी के माध्यम से एकता और अखंडता का संदेश दे रहे हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम इस अवसर पर एक साथ आए हैं और राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प ले रहे हैं।”
प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव का संबोधन
प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने कहा, “आज का यह आयोजन हमारे छात्रों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता के महत्व को समझाने का एक शानदार अवसर है। हमें अपने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए।”
छात्रों को प्रेरित किया
डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें एकजुट होकर देश को मजबूत बनाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए। यह सफल आयोजन एक बार फिर यह साबित करता है कि सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिक्षा के साथ-साथ छात्रों में राष्ट्रीय चेतना और मजबूत नैतिक मूल्यों का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है।
दौड़ में दिखा उत्साह
सुबह के समय, जोश और उत्साह से भरे सैकड़ों छात्र-छात्राएं और शिक्षक इस एकता दौड़ में शामिल हुए। दौड़ शुरू होने के साथ ही, पूरा विद्यालय परिसर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के गगनभेदी नारों से गूंज उठा, जिसने न केवल धावकों को ऊर्जा दी, बल्कि पूरे वातावरण को देशभक्ति के रंग में सराबोर कर दिया। यह माहौल सरदार पटेल के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के सपने को साकार करने के संकल्प को दर्शाता था।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									