वाराणसी
राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार पटेल को नमन, भीगते हुए दौड़े पुलिसकर्मी
 
																								
												
												
											वाराणसी। राष्ट्रीय एकता दिवस पर शुक्रवार को आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ में कैंट थाना पुलिस ने सरदार वल्लभभाई पटेल को अनोखे अंदाज़ में श्रद्धांजलि दी। लगातार हो रही बारिश के बावजूद पुलिसकर्मियों ने उत्साह और देशभक्ति से ओतप्रोत होकर दौड़ में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत परमवीर चौक, छावनी स्थित नेहरू पार्क से हुई। दौड़ विभिन्न मार्गों से होकर पुनः परमवीर चौक पर समाप्त हुई। बारिश के बीच भी जवानों का जोश देखने लायक था।
इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा, इंस्पेक्टर क्राइम सत्यप्रकाश यादव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम केवल यादव, चौकी प्रभारी नदेसर सुमित पांडेय, कचहरी चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार मिश्रा, फूलवरिया चौकी प्रभारी दीक्षा पांडेय, अर्दली बाजार चौकी टीम, थाने के अन्य उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल तथा पुलिस लाइन से आई महिला रंगरूटों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
पुलिस कर्मियों ने बारिश की परवाह किए बिना दौड़ पूरी कर ‘एकता में ही शक्ति’ का संदेश दिया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि यह आयोजन सरदार पटेल के आदर्शों और अखंड भारत के संकल्प को समर्पित है।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									