वाराणसी
हरहुआ ओवरब्रिज से झरने सा गिर रहा पानी, राहगीर परेशान; हादसे का बढ़ा खतरा
 
																								
												
												
											वाराणसी के हरहुआ बाजार स्थित लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-31) पर बना ओवरब्रिज इन दिनों परेशानी का सबब बन गया है। पिछले तीन दिनों से हो रही हल्की बारिश के बीच ओवरब्रिज के नीचे पानी निकासी की पाइपें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इसके चलते ओवरब्रिज झरने की तरह टपक रहा है, जिससे नीचे से गुजरने वाले राहगीरों, बाइक सवारों और पैदल यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पानी से बचने के लिए पैदल यात्री और दोपहिया चालक मुख्य सड़क के बीच से निकलने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकती है।

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के कर्मचारियों ने इन पाइपों की मरम्मत की थी, लेकिन कुछ ही दिनों में पाइपें फिर से खराब हो गईं। अब प्लास्टिक की पाइपों से लगातार पानी रिस रहा है, जिससे सड़क पर फिसलन बढ़ रही है और वाहन चालकों के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है।
एनएचएआई के एक कर्मचारी ने, नाम न छापने की शर्त पर, बताया कि इस कार्य की जिम्मेदारी जिस ठेकेदार को दी गई थी, उसने काम में लापरवाही बरती। पाइपों में जाम होने और दबाव बढ़ने से वे जगह-जगह फट गए हैं।
वहीं, एनएचएआई के मेंटेनेंस इंचार्ज कन्हैया गुप्ता ने बताया कि हाल ही में सभी पाइपों की मरम्मत कराई गई थी और लीकेज बंद किया गया था। लेकिन लगातार बारिश से फिर से लीकेज की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही पाइपों की सफाई कराकर पानी निकासी की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है ताकि हर बारिश में यह ओवरब्रिज “झरने” में तब्दील न हो।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									