वाराणसी
हरिश्चंद्र घाट पर गंगा में बह रहा सीवर का पानी, श्रद्धालु और पर्यटक परेशान
 
																								
												
												
											वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट पर इन दिनों गंगा में सीवर का गंदा पानी बहने से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घाट पर अंतिम संस्कार करने पहुंचे लोगों को इसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। वहीं, बाबा मसाननाथ मंदिर में पूजा करने आने वाले भक्तों को भी इसी दूषित पानी के बीच से होकर जाना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह समस्या पिछले एक सप्ताह से बनी हुई है। घाट के ऊपरी हिस्से में विस्तार कार्य के दौरान खुदाई के समय सीवर पाइप फट गया, जिसके कारण सीवेज सीधे गंगा में जा रहा है। स्थानीय निवासी अनिल ने बताया कि इस संबंध में कई बार शिकायत की गई, लेकिन संबंधित विभाग की कार्यवाही बेहद धीमी है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
इस मुद्दे पर जब नगर निगम से सवाल उठे, तो निगम ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर जवाब देते हुए कहा,“हरिश्चंद्र घाट सीवेज पंपिंग स्टेशन परिसर में संस्था द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। पाइलिंग के दौरान सीवेज पंपिंग स्टेशन की राइजिंग मेन क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसके कारण सीवर जल गंगा घाट पर प्रवाहित हो रहा है। कार्य प्रगति पर है और अगले दो दिनों में इसे पूर्ण कर लिया जाएगा।”
नगर निगम के इस बयान से साफ है कि मरम्मत कार्य जारी है, लेकिन जब तक यह पूरा नहीं हो जाता, तब तक गंगा स्नान या पूजा करने आने वाले लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना ही पड़ेगा।
स्थानीय लोगों और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने प्रशासन से इस समस्या का शीघ्र और स्थायी समाधान करने की मांग की है, ताकि पवित्र गंगा की स्वच्छता पर कोई आंच न आए।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									