Connect with us

वाराणसी

बरेका में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

Published

on

वाराणसी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में बनारस रेल इंजन कारखाना में स्थानीय प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र प्रांगण में महिला सशक्तिकरण का कार्यक्रम महाप्रबंधक अंजली गोयल, महिला कल्याण संगठन की सदस्यों एवं अतिथि ऊर्जस्विता सिंह, सहायक प्रोफेसर, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवं डॉ. रूबी आर्या, सचिव, अभिलाषा ट्रस्ट एवं सदस्य बरेका यौन उत्पीड़न समिति, वाराणसी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ I

कार्यक्रम में महाप्रबंधक अंजली गोयल ने अपने व्याख्यान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुये महिला बरेककर्मियों को शुभकामनाएँ दी एवं महिलाओं को और अधिक सशक्त होने की आवश्यकता पर बल दिया I महाप्रबंधक ने समाज में महिलाओं को समान अधिकार देने का संदेश दिया I उन्होने भारत सरकार द्वारा चलायी गयी कई योजनाओं के बारे में उल्लेख करते हुए बताया कि शिक्षा बहुत बड़ा धन है, दहेज जैसी कुप्रथाओं के लिए रुपये-पैसे न खर्चते हुए बचपन से ही बच्चों के पढ़ाई का विशेष ख्याल रखना चाहिए जिससे वे बुलंदियों की शिखर तक पहुँचे और आने वाली पीढ़ी को सही दिशा दे सकें और स्त्री-पुरुष के बराबरी का निर्वाहन भी होगा I उन्होने महिलाओं को खासकर तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ने पर ज़ोर दिया जैसे डॉक्टर बने, टीचर बने, मनुफैकचरिंग सेक्टर या फिर रिसर्च सेक्टर में आगे जाएँ I आँकड़ो के हिसाब से आज भी महिलाओं की हिस्सेदारी ऊँचे पदों पर बहुत कम है I महिलाओं के कष्ट का निवारण तुरंत होना चाहिए और सभी को इसमे सहयोग करना चाहिए चाहे वो स्त्री हो या पुरुष I बरेका सदैव महिला कर्मियों के सम्मान एवं उनकी रक्षा हेतु सदैव अग्रणी रहा है I यहा कार्यरत महिलाकर्मी कई महिलाओं के लिए उदाहरण बन सकती है I

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अतिथि ऊर्जस्विता सिंह, सहायक प्रोफेसर, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवं डॉ. रूबी आर्या, सचिव, अभिलाषा ट्रस्ट एवं सदस्य बरेका यौन उत्पीड़न समिति, वाराणसी ने महिलाओं के सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला I उन्होने बताया कि आज कि महिलाएँ किसी भी स्थिति में पुरुषों से कमतर नही है फिर भी अभी उनको बहुत आगे आने की जरूरत है I किसी भी पीड़ित महिला को अपने ऊपर हो रहे किसी भी तरह के अत्याचार के ख़िलाफ़ किसी से न डरते हुए आवाज उठाना ही चाहिए I आज के समय में सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के दिशा में कई ठोस कदम उठाये है जो कि प्रभावी रूप से लागू है I इस तरह वो अन्य महिलाओं के लिए उदाहरण प्रस्तुत कर सकती है I

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बरेका परिवार की तरफ से विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे फ्यूजन डांस, गीत, नृत्य, नारी सशक्तिकरण पर आधारित नृत्य, काव्यपाठ, हास्य चुटकुले और फ्री डांस का भी आयोजन किया गया I
इसी क्रम में महाप्रबंधक अंजली गोयल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को समर्पित पत्रिका “निहारिका” का विमोचन भी किया I इस पत्रिका के प्रयास को महाप्रबंधक ने बहुत ही सराहा और बताया कि इस पत्रिका के माध्यम से हर वो महिला अपनी बात समाज के सामने रख सकती है जो वो बताना चाहती है I कार्यक्रम का संचालन करुणा सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन अनीता पाण्डेय ने किया I कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभागाध्यक्षगण, अधिकारी एवं महिलाकर्मी उपस्थित थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page