अपराध
नाबालिग को शादी के बहाने भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार
बस्ती। थाना मुण्डेरवा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाने वाले वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक राहुल (23 वर्ष) निवासी मदरहा, थाना बड़हलगंज, जनपद गोरखपुर है। पुलिस ने उसे बोदवल क्षेत्र से बुधवार को गिरफ्तार किया।
यह मामला 31 अगस्त 2025 का है, जब आरोपी राहुल ने अपनी बुआ ममता की मदद से मुण्डेरवा क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को शादी के बहाने बहला-फुसलाकर भगा लिया था। पीड़िता किसी तरह 2 सितंबर को भागकर घर पहुंची और पूरी घटना अपने परिजनों को बताई।
पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव को सौंपी गई थी। इससे पहले ही आरोपी महिला ममता को गिरफ्तार किया जा चुका था।
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राहुल को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायालय भेज दिया।
