गोरखपुर
नदी में स्नान करने गया किशोर डूबा, मौत से परिवार में मचा कोहराम
सहजनवां (गोरखपुर)। गीडा थाना क्षेत्र के गहसाड़ निवासी 16 वर्षीय अंकित उर्फ निक्की पुत्र राजन की रविवार को रासी नदी में डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार, अंकित अपने परिजनों के साथ छठ पूजा में शामिल होने के लिए गहसाड़ स्थित रासी नदी पर गया था। पूजा संपन्न होने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने लगा। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। किशोर को डूबता देख उसके दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास के लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
सूचना मिलने पर गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला। परिजन उसे तत्काल सीएचसी सहजनवां लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में किशोर की मौत से मातम पसर गया है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
