चन्दौली
सास-बहू और पोते को ट्रक ने कुचला, उजड़ गया पूरा परिवार
 
																								
												
												
											चंदौली। जनपद में मंगलवार की प्रातः छठ पूजा की तैयारी के बीच दर्दनाक हादसा हो गया। घाट की ओर जा रहे एक ही परिवार के तीन सदस्य सास, बहू और पोता ट्रक की चपेट में आ गए। इससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है।
बताते चलें कि अलीनगर थाना क्षेत्र के पंचफेड़वा गांव के समीप नेशनल हाईवे पर मंगलवार प्रातः छठ पूजा के मौके पर रेवसा-पंचफेड़वा निवासी कुमारी देवी (45), उनकी बहू चांदनी देवी (30) व सात वर्षीय पोता सौरभ कुमार घाट पर पूजा के लिए पैदल जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
चालक भागने के चक्कर में सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया और फिर एक बाइक को भी चपेट में लेते हुए फरार हो गया। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। घटना इतनी दर्दनाक थी कि मामा अपने भांजे का शव गोद में लेकर बिलख पड़ा। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। इस दौरान गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सूचना पर सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है। एक साथ हुई तीन मौतों ने सभी की आंखें नम कर दीं। घटना से पूरे गांव में मातम फैल गया है।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									