Connect with us

गोरखपुर

सुमही गांव में उगते सूर्य देव को अर्घ देकर छठ व्रत का हुआ समापन

Published

on

कौड़ीराम (गोरखपुर)। कौड़ीराम सहित सुमही एवं पलहपुर आदि गांवों में उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ ही मंगलवार को तीन दिवसीय छठ महापर्व का पूर्ण समापन हो गया। जैसे ही सूर्य देव की लालिमा दिखाई दी, सैकड़ों व्रती श्रद्धालु जल में खड़े होकर अर्घ अर्पित करने लगे। यह दृश्य श्रद्धा और आस्था का ऐसा संगम था जिसे देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो उठा। घाट और तालाब के किनारे छठी मैया के जयकारों तथा पारंपरिक गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

तड़के 4:00 बजे से ही महिलाएं, युवतियां, पुरुष और बच्चे गीत गाते हुए घाटों की ओर उमड़ पड़े। गीतों की गूंज और लोक संगीत की धुनों ने कस्बे और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को भक्ति रंग में रंग दिया। बारिश की हल्की बौछारों के बीच महिलाएं अडिग भाव से जल में खड़ी रहीं। उनकी अटल श्रद्धा देखकर ऐसा लगा मानो इंद्रदेव को भी वर्षा थामनी पड़ी। जैसे ही सूर्य की पहली किरणें फूटीं, व्रतियों ने अर्घ देकर सुख, समृद्धि और परिवार की मंगलकामना की।

व्रत तोड़ने के बाद श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद ग्रहण करने और आशीर्वाद पाने की होड़ देखी गई। पूरे आयोजन की सफलता में चौकी प्रभारी सहगौरा रवि सिंह, कांस्टेबल विकास एवं चंद्रमा यादव सहित चौकीदार रामसमुझ पासवान, भाजपा के बूथ उपाध्यक्ष फणिन्द्र मिश्रा, आदित्य, जितेंद्र मिश्रा जीतू, कृष्णा, वरिष्ठ पत्रकार दुर्गेश मिश्र आदि सहित गांव के गजानंद गुप्ता, दीनदयाल, अंशु, अनिकेत, आकाश ने सक्रिय भूमिका निभाई। श्रद्धालुओं के लिए चाय आदि की व्यवस्था पलहपुर के अर्जुन पासवान व उनके परिजनों ने की। आतिशबाजी और उल्लास के बीच छठ महापर्व का समापन भक्ति भाव और सौहार्द का अद्भुत संदेश दे गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page