वाराणसी
रोड पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ चला अभियान
कईयों का कटा चालान,कईयों को दी गई चेतावनी
(रिपोर्ट – विक्की मध्यानी)
वाराणसी। नगर आयुक्त और अपर नगर आयुक्त द्वितीय सुशील कुमार के निर्देश पर मंगलवार को नगर निगम के प्रवर्तन दल ने अतिक्रमण अधिकारी राघवेंद्र मौर्य और अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ कचहरी,सर्किट हाउस,भोजूबीर,गिलट बाजार ,अतुलानंद,अर्दली बाजार खजूरी से होते हुए चौकाघाट इत्यादि जगहों पर सघन अतिक्रमण अभियान चलाते हुए झुग्गी-झोपड़ी,ठेले,खुमचे,तिरपाल, पन्नी,काउंटर,गुमटी हटवा कर मार्ग को अवज्ञा उल्लंघन से मुक्त कराया करवाया गया।सड़क पर दोबारा अतिक्रमण करने के लिए ठेले खोमचे वालों को सख्त हिदायत देते हुए सामान जब्त करने व लंबी जुर्माना चालान राशि लगाने की बात कही गई।
Continue Reading