गोरखपुर
छठ पर्व पर दर्दनाक हादसा, श्रद्धा के बीच छिन गई ज़िंदगी गांव में पसरा मातम
गोरखपुर। जिले के अहिरौली गांव में छठ महापर्व के मौके पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव में पूजा-अर्चना की तैयारियों के बीच एक युवक की पोखरे में डूबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक अपने परिजनों के साथ छठ मनाने गांव आया था। सुबह स्नान-ध्यान के दौरान वह तालाब में नहाने गया, जहां पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला और आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे से पूरे गांव में मातम छा गया। छठ का उल्लास पलभर में चीख-पुकार और आंसुओं में बदल गया। मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोगों ने बताया कि पोखरे में हर साल छठ पूजा के दौरान श्रद्धालु स्नान करते हैं, लेकिन वहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से वहां सुरक्षा घेराबंदी और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल यह मामला एक दुखद दुर्घटना के रूप में सामने आया है। गांव में छठ पर्व का माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया है।
