गाजीपुर
पुलिस की मुस्तैदी से परिजनों से मिला गुमशुदा बच्चा, श्रद्धालुओं ने जताया आभार
दुल्लहपुर क्षेत्र में धूमधाम से सम्पन्न हुआ छठ पर्व
गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र की लगभग 65 ग्राम सभाओं में हजारों की संख्या में महिलाओं ने आस्था के महापर्व छठ का विधिवत समापन किया। क्षेत्र के 16 प्रमुख स्थलों पर विशेष भीड़ देखने को मिली, जहां पुलिस ने सुरक्षा की सघन व्यवस्था की थी।
पुलिस के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाओं ने भी श्रद्धालुओं की सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लिया। यूनिटी फाउंडेशन के सदस्यों ने सुबह-सुबह पोखरों पर आए व्रतियों और उनके परिजनों को चाय पिलाकर सेवा की। वहीं, आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए प्रत्याशियों ने भी जगह-जगह होर्डिंग लगाकर श्रद्धालुओं को चाय-नाश्ता और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराईं।

इसी बीच, दुल्लहपुर चौहान मार्केट के पोखरे पर पुलिसकर्मी बलवंत सिंह ने भीड़ में खोए दो बच्चों को कुछ ही घंटों में खोजकर परिजनों से मिलाने का सराहनीय कार्य किया। इस मानवीय पहल के लिए श्रद्धालुओं ने पुलिस की कार्यशैली की जमकर प्रशंसा की।
रात की हल्की बारिश के कारण पोखरों पर फिसलन बढ़ गई, जिससे व्रतियों को कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। फिर भी, श्रद्धा और आस्था के आगे मौसम भी नतमस्तक दिखा।
