मनोरंजन
सुष्मिता सेन ने लिखी दिल छूने वाली पोस्ट, इन सबके बीच दया की सीख देना कितना मुश्किल है ना..
मुंबई। महिला दिवस के मौके पर आज दुनियाभर में लोग समाज में महिलाओं के योगदान और उनकी अहमियत को याद कररहे हैं। बता दें कि हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है। महिला दिवस को महिलाओं को सम्मान देने और समाज में उनके प्रति लोगों के खराब रवैये को खत्म करने के उद्देश्य से इस दिन को मनाया जाता है। फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने भी इस मौके पर एक पोस्ट शेयर की है। सुष्मिता सेन ने महिला दिवस के मौके पर इस पोस्ट के जरिए जीवन में अपने सफर के अनुभव को लोगों के साथ साझा किया है।
सुष्मिता सेना ने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि सुष्मिता काफी खुश नजर आ रही हैं वह कैमरे से इतर देख रही हैं और क्रॉप शोल्डर टॉप पहन रखा है। तस्वीर को शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा, पाथमेकर, पाथब्रेकर, जैसी भी रही है यह यात्रा, महिला के तौर पर बहुत ही खूबसूरत यात्रा रही है। जब दुनिया में आपको जज करने वाले लोग भरे पड़े हो तो यह आसान नहीं होता है। इसके बाद दया का पाठ पढ़ाना..आह महिला होना अपने आप में जबरदस्त आशीर्वाद है। महिला दिवस की बधाई, मैं आप सभी लोगों से बहुत प्यार करती हूं।
सुष्मिता सेन को उनके जबरदस्त व्यक्तित के लिए जाना जाता है। वह भारत की पहली महिला हैं जिन्होंने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और फिल्म दस्तक में पहली बार बड़े पर्दे पर 1996 में नजर आईं। सुष्मिता सेन ने इसके बाद कई फिल्मों में काम किया, जिसमे जोर, सिर्फ तुम, बीवी नंबर 1, मैं हूं ना, मैंने प्यार क्यों किया, मैं ऐसा ही हूं, जिंदगी रॉक्स, दुल्हा मिल गया अहम हैं।