वाराणसी
जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं
अधिकारियों को निर्देश — शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें
वाराणसी। सोमवार को जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं। उन्होंने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर शिकायत का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के भीतर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की प्राथमिकता जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान पर केंद्रित है, इसलिए किसी भी शिकायत को केवल औपचारिकता के रूप में न लिया जाए। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे प्रत्येक प्रकरण में शिकायतकर्ता से संवाद स्थापित कर उनकी परेशानी का संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें।
Continue Reading
