वाराणसी
मतदाता सूची से नाम गायब
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। मतदान के महापर्व के दिन जहां जिला प्रशासन ने समस्त मतदाताओं को शत प्रतिशत अपना मत प्रयोग करने की अपील किया था। वही न केवल शहर अपितु ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदान केंद्र पर पहुंचे मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची से गायब और पूर्व में डोर टू डोर पर्ची ना मिलने से क्षोभ व्याप्त है। इस संबंध में काफी परेशानी महिलाओं एवं बुजुर्गों को हुई। जिन्हें घर पर मतदान करने की पर्ची नहीं मिली और मतदान स्थल पर उनके नामों के आगे स्त्रीलिंग पुलिंग सहित नाम भी भ्रांति पूर्वक मिलने का आरोप लगाया। मतदाताओं ने अनेक क्षेत्रों में इस प्रकार की अनियमियता से मतदाता स्थल से मायूस होकर अपने आवास पर लौटना पड़ा।
इसी क्रम में पांडेपुर स्थित नई बस्ती में बीएलओ की लापरवाही से कई नाम सूची से गायब थे ऐसे में मतदाता मतदान नहीं कर सके उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब बीएलओ की लापरवाही की वजह से हुआ है।
इसी क्रम में रोहनिया विधानसभा मंडुवाडीह में युवाओं से पूछने पर बताएं मंडुवाडीह शिवदासपुर में सकुशल वोट पड़ा किसी को कोई दिक्कत नहीं है तो हमारे दिव्यांग भाई बोले कि बेलचेयर की साधन ना होने के कारण अपना मताधिकार नहीं कर पाए।