चन्दौली
महापर्व डाला छठ के दूसरे दिन माताओं ने की वेदी पूजन
 
																								
												
												
											सूर्य उपासना के पर्व को लेकर नगर में सजी हैं पूजन व फल-फूल आदि की दुकानें
चंदौली। लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व डाला छठ के दूसरे दिन माताओं ने छठ गीत गाते हुए विभिन्न तालाब व पोखरों की ओर प्रस्थान किया। इस दौरान माताओं ने पानी में घंटों खड़े होकर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य की उपासना की। तत्पश्चात वेदी पूजन किया।
बताते चलें कि सूर्य उपासना व प्रकृति प्रेम का चार दिवसीय महत्वपूर्ण पर्व डाला छठ को लेकर प्रातःकाल से ही महिलाएं तैयारियों में जुटी रहीं। सायंकाल महिलाएं अपने परिजनों संग छठ मैया के गीत गाते हुए नगर पंचायत स्थित विभिन्न तालाब व पोखरों पर पहुंचीं, जहां वेदी पूजन कर घंटों पानी में खड़े होकर भगवान सूर्य की आराधना की। तत्पश्चात अर्घ्य अर्पित कर पुनः घर पहुंचीं।
रात्रि में गुड़ का खीर बनाकर सेवन किया और 36 घंटे के कठिन निर्जला व्रत की शुरुआत की। सोमवार को माताएं अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगी।
महापर्व छठ पूजा को लेकर नगर पंचायत में विभिन्न प्रकार की पूजन सामग्री की दुकानें सजी हैं। बांस से बने सूप, दौरा सहित फल-फूल व पूजन सामग्री की अस्थायी व स्थायी दुकानें सजाई गई हैं, जहां खरीदारों की भीड़ लगी रही।
सुरक्षा की दृष्टि से एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर एएसपी सदर व सीओ सदर के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह अपने हमराहियों संग लगातार छठ घाट का भ्रमण करते रहे।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									