वाराणसी
इवीएम की खराबी से एक घंटे मतदान रहा बाधित
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह / प्रवीण कुमार
लोहता। रोहनिया विधानसभा के कोटवा गांव में इस्लामिया मदरसा मुस्लिम पुरा में बने मतदान केंद्र के बुथ संख्या 50 पर सुबह सात बजे जब मतदान देने लोग पहुंचे तो इबीएम मशीन काम नहीं कर रही थी। पीठासीन अधिकारी ने काफी प्रायास किया जब नहीं चला तो एडीएम संजय कुमार को सूचना दिए तो वह दुसरी मशीन लेकर आए तब सवा आठ बजे मतदान शुरू हुआ। शिवपुर विधानसभा के तालीमुल इस्लामिया मदरसे पर बुथ संख्या 342 पर आधे आधे घंटे के अंतराल पर दो बार इबीएम मशीन खराब हुई । जिसके कारण उस बुथ पर लंबी लाईन लग ग ई थी|
Continue Reading