मनोरंजन
Thamma ने बरसाए नोट, Ek Deewane Ki Deewaniyat ने उड़ाए होश
 
																								
												
												
											मुंबई। दिवाली वीकेंड ने इस बार बॉक्स ऑफिस पर जादू बिखेर दिया है। एक ओर हॉरर-कॉमेडी ‘थामा’ ने नोटों की बारिश कर दी, तो दूसरी तरफ रोमांटिक ड्रामा ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली। दोनों फिल्मों की कमाई देखकर निर्माता भी फूले नहीं समा रहे हैं।
‘थामा’ की गूंज – पांचवें दिन पैसों की बरसात
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा ने रिलीज के बाद से लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित यह फिल्म मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU) की नई कड़ी है और दर्शक इसे भरपूर पसंद कर रहे हैं।
फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ रुपये की जोरदार ओपनिंग ली थी। दूसरे दिन हल्की गिरावट के बाद शनिवार को कमाई में जबरदस्त उछाल आया और फिल्म ने 17.88 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पांच दिनों में फिल्म की कुल घरेलू कमाई 83.48 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 90 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुका है।

कहानी एक पत्रकार की है, जो एक रहस्यमयी महिला से मिलने के बाद बेताल नामक पिशाच में बदल जाता है। आयुष्मान की शानदार एक्टिंग और परेश रावल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकारों के दमदार अभिनय ने फिल्म को मजबूती दी है। नोरा फतेही और मलाइका अरोड़ा का स्पेशल अपीयरेंस फिल्म में मसाला जोड़ता है।
‘एक दीवाने की दीवानियत’ – प्यार, जुनून और म्यूज़िक की जीत

इसी दिवाली रिलीज हुई हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की एक दीवाने की दीवानियत भी दर्शकों का दिल जीत रही है। मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म इश्क़ की कहानी है, जो विक्रमादित्य भोसले (हर्षवर्धन राणे) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मुख्यमंत्री बनने की तैयारी में है। उसे पहली नजर में सुपरस्टार अदा रंधावा (सोनम बाजवा) से प्यार हो जाता है। लेकिन जब यह दीवानगी हदें पार करती है, तो अदा एक ऐसा ऐलान करती है जो सबको चौंका देता है। इसके बाद कहानी अप्रत्याशित मोड़ लेती है जिसका रहस्य फिल्म देखने पर ही खुलता है।
पहले दिन फिल्म ने 10.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और वीकेंड तक आते-आते फिल्म का कलेक्शन 34.36 करोड़ रुपये हो चुका है। लगभग 25–30 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म पहले तीन दिनों में ही अपना खर्च निकाल चुकी है।
‘थामा’ बनाम ‘एक दीवाने की दीवानियत’: दिवाली पर दो रंगों का संगम
जहां थामा ने हॉरर और कॉमेडी के मिक्स से दर्शकों को डराते हुए हंसाया, वहीं एक दीवाने की दीवानियत ने इमोशनल और म्यूजिकल फ्लेवर से सिनेप्रेमियों को रुलाया और लुभाया। दोनों फिल्मों ने अपने-अपने जॉनर में शानदार प्रदर्शन किया है। थामा के पास स्टार पावर और स्पेशल इफेक्ट्स का जादू है, जबकि दीवानियत में दिल छू लेने वाली कहानी और बेहतरीन संगीत है।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									