गाजीपुर
सेवराई चौकी इंचार्ज की लापरवाही उजागर, बालू माफिया का दबदबा कायम
गाजीपुर। भदौरा बस स्टैंड पर छठ पर्व को लेकर भारी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष छठ पर्व से संबंधित फल और सामान की खरीदारी कर रहे थे। लेकिन सेवराई चौकी इंचार्ज द्वारा बस स्टैंड पर पुलिस पिकेट ड्यूटी किसी की नहीं लगाई गई।
जानकारी के अनुसार, छठ पर्व की खरीदारी करने बड़ी संख्या में लोग आए हुए थे। इस दौरान बड़ी गाड़ियों के संचालन के कारण जाम लग गया और लोग फंस गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि केवल बालू माफिया अपने गाड़ियों के नंबर पर ग्रीस या जला मोबिल लगाकर नंबर पर कालिख पोतकर अवैध धंधा कर रहे हैं। इस संबंध में मृत्युंजय सिंह ने बताया कि उनके पास सबूत और लोकेशन की जानकारी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि ट्रेलर ट्रक देवकली मोड़ से लेकर बसूका मोड़ तक बालू लदी खड़ी रहती हैं।
मृत्युंजय सिंह ने कहा कि वह आजीवन धरातल पर मौजूद रहकर अपने आप पर निर्भर हैं। उनका उद्देश्य केवल अवैध गतिविधियों पर नजर रखना है और किसी पर गलत निगाह नहीं रखी जाती। उन्होंने स्पष्ट किया, “ना किसी से दोस्ती, ना किसी से बैर। शेर अकेला काफी है।”
