गोरखपुर
प्रेम विवाह की रंजिश बनी खूनी संघर्ष का कारण, छह आरोपित गिरफ्तार
गोरखपुर। जिले के सहजनवां थाना क्षेत्र के ग्राम लखनापार में दबंगों द्वारा एक ही परिवार के सात लोगों को पीट-पीटकर घायल कर दिया गया था, जिसमें पिता दशरथ शर्मा व उनके बेटे प्रमोद शर्मा की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।
पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने कुल नौ आरोपित लोगों के विरुद्ध बलवा व जानलेवा हमले जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें छह लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
बता दें कि, ग्राम लखनापार निवासी दशरथ शर्मा व हरिधर कन्यौजिया के बीच काफी दिनों से प्रेम विवाह को लेकर रंजिश चल रही थी। बीते बुधवार की रात मामूली विवाद को लेकर दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें दशरथ शर्मा, उनके बेटे प्रमोद शर्मा समेत परिवार के कुल सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं।
पीड़ित पक्ष के अभिषेक शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने कुल नौ लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमले जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और तत्काल प्रभाव से छह लोगों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है। उक्त संदर्भ में थाना प्रभारी सहजनवां महेश चौबे ने बताया कि छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें कोर्ट भेजा जा रहा है। शेष आरोपितों की तलाश की जा रही है।
