वाराणसी
महिला ने तीन भाइयों पर दर्ज कराया मारपीट का केस
वाराणसी। जिले के चौबेपुर के महासीपुर गांव में पारिवारिक विवाद के चलते तीन सगे भाइयों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।
पीड़िता धर्मा देवी ने तहरीर में आरोप लगाया है कि पड़ोसी अजय, अश्विंद और अर्जुन ने उन्हें पिटाई की और गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। तहरीर में बताया गया कि वह अपने घर पर काम कर रही थीं, तभी आरोपियों ने अचानक हमला किया। रात में भी वे घर पर चढ़ आए और डराने-धमकाने लगे। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी अकसर स्कूल जाते समय उन्हें और बच्चों को गालियां देते हैं।
चौबेपुर थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की कार्रवाई की जा रही है।
Continue Reading
