गोरखपुर
बिहार से देवरिया जा रहा मक्का लदा ट्रक गोरखपुर में लापता
गोरखपुर। बिहार से लोड होकर देवरिया की एक शराब फैक्ट्री जा रहा 40 टन मक्का रहस्यमयी तरीके से गोरखपुर में कहीं गायब हो गया। परिवहन के दौरान अचानक संपर्क टूटने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मक्का से लदा ट्रक बिहार से रवाना हुआ था, लेकिन रास्ते में गोरखपुर के आसपास उसका कोई पता नहीं चल सका।
कंपनी प्रबंधन ने ट्रक चालक से संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल बंद मिला। कई घंटे की खोजबीन के बाद भी जब गाड़ी का सुराग नहीं मिला, तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि इस घटना से लगभग 8.84 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और परिवहन कंपनी से संबंधित दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। शक है कि मक्का को किसी अन्य स्थान पर उतारा गया हो या ट्रक को किसी गिरोह ने हड़प लिया हो।
Continue Reading
