गोरखपुर
फांसी लगाकर युवती ने की आत्महत्या
गोरखपुर। जिले के सहजनवां थाना क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर निवासी 20 वर्षीय निशा पुत्री स्वर्गीय भोलादानी, ने बीती रात छत की कुंडी से लटककर जान दे दी। बताया जाता है कि परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी। पिता के निधन के बाद निशा अपनी मां और दो भाइयों, बालकेश और बादल, के साथ मेहनत-मजदूरी करके परिवार का जीवन यापन कर रही थीं। निशा चार बहनों में सबसे छोटी थी और तीन बहनों की शादी हो चुकी थी।
सहजनवा थाना अंतर्गत घकसरा पुलिस चौकी पर सूचना दी गई। उसके बाद उपनिरीक्षक राकेश कुमार यादव अपने पुलिस बल के साथ आए। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पंचनामा करवाया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को कहा। इस पर परिवारजनों ने कहा कि हमें पोस्टमार्टम नहीं कराना है। अब लाश का पंचनामा हो गया है, हम दाह संस्कार करेंगे।
इस संबंध में सहजनवा थाना अध्यक्ष महेश कुमार चौबे ने बताया कि परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम नहीं कराने का आग्रह किया है, जिसके बाद लिखित तहरीर लेकर शव को उसके परिवारवालों को सौंप दिया गया। उसके बाद उसका अंतिम संस्कार हुआ। गांव में इस घटना से लोग बहुत दुखी हैं।
