वाराणसी
बनारस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से अवैध वसूली, पार्किंग ठेकेदार पर लगा जुर्माना

वाराणसी। बनारस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से कथित अवैध वसूली की शिकायतें एक बार फिर सामने आई हैं। अनुराग नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पर्ची में शुल्क का उल्लेख न होने की शिकायत दर्ज कराते हुए रेल मंत्रालय, पीएमओ और रेल मंत्री को मेंशन किया। उन्होंने लिखा कि पर्ची पर शुल्क का उल्लेख नहीं होने के कारण बुजुर्ग यात्रियों से एंट्री शुल्क वसूलना सही नहीं है।
सूचना के अनुसार, स्टेशन पर पिक एंड ड्राप क्षेत्र शुल्क मुक्त है, जबकि पार्किंग के लिए अलग शुल्क निर्धारित है। अनुराग ने अपनी शिकायत में कहा कि पहले शुल्क नहीं लगता था, लेकिन अब गाड़ी अंदर ले जाने पर शुल्क देना होगा।
रेलवे प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए एनईआर/गोरखपुर के सीनियर डीसीएम/बीएसबी ने तत्काल जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में वाणिज्यिक निरीक्षक ने पार्किंग ठेकेदार पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया, जिसे ठेकेदार ने जमा कर दिया। रेलवे ने चेतावनी दी है कि ऐसी हरकतें दोबारा नहीं होंगी।
रेलवे ने प्लेटफार्म नंबर आठ की साइड में स्पष्ट किया है कि पिक एंड ड्राप क्षेत्र में शुल्क नहीं देना होगा। गाड़ी पार्क करने के लिए अलग शुल्क निर्धारित है। रेलवे ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद दोषी पाए जाने पर 24 घंटे के भीतर कार्रवाई की जाएगी और यात्रियों से संपर्क कर उन्हें जानकारी दी जाएगी।
स्टेशन पर पिछले कुछ महीनों में भी वाहन पार्किंग के दौरान अधिक शुल्क वसूलने के कई मामले सामने आए थे। इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन की साख पर सवाल उठे हैं, लेकिन जांच और जुर्माने के माध्यम से रेलवे ने स्थिति को नियंत्रित किया है।