वाराणसी
खून से लथपथ मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी। जैतपुरा के जलालीपुरा चुंगी के पीछे गुरुवार सुबह एक युवक का खून से लथपथ शव मिला। मृतक की पहचान सरैया चौकी क्षेत्र के मुस्लिमपुरा निवासी नौशाद (26) के रूप में हुई है। नौशाद अपने पांच भाइयों में चौथे नंबर का था और उसके पिता शमीम अहमद का पहले निधन हो चुका है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मोहल्ले के लोगों से पूछताछ की। बच्चों ने सुबह मैदान में खेलते समय शव देखकर शोर मचाया, जिसके बाद लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से खून, जूते के निशान और पास पड़े ईंट-पत्थरों को जुटाया। जांच में चार फिंगर प्रिंट, ईंट पर फिंगर प्रिंट और खून के निशान मिले। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले नौशाद का कुछ युवकों के साथ झगड़ा हुआ था।
पुलिस को मिले CCTV फुटेज में नौशाद के साथ दो युवक दिखाई दिए। फुटेज में एक युवक के साथ झगड़ा करते नौशाद को भी देखा गया। पुलिस का अनुमान है कि झगड़े के बाद उसी युवक ने ईंट से सिर कुंचकर नौशाद की हत्या की।
आरोपी की पहचान जलालीपुरा इलाके का निवासी बताया गया है। उसकी तलाश में पुलिस टीम सक्रिय है और जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।
CCTV कैमरों की फुटेज खंगालकर और पड़ोसियों एवं परिजनों से पूछताछ कर पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।