वाराणसी
सब्जी मंडी में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

वाराणसी। जनपद के सारनाथ थाना क्षेत्र की पंचक्रोशी सब्जी मंडी में गुरुवार को 25 वर्षीय युवक प्रकाश यादव का शव पाया गया। मृतक मंडी में पल्लेदारी का काम करता था। शव पर सिर और चेहरे पर गहरी चोटें थीं और मुंह से लगातार खून बह रहा था। घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग और मंडी के दुकानदार मौके पर इकट्ठा हो गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रकाश यादव शराब का आदी था और दीपावली की रात किसी से उसका विवाद भी हुआ था। हालांकि, शव पर चोटों और खून के निशान देखकर लोगों और परिजनों ने हत्या की आशंका जताई।
सूचना के बाद सारनाथ पुलिस और एसीपी सारनाथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर प्राप्त की जा रही हैं, जबकि दूसरी टीम परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। मंडी में लंबे समय से पल्लेदारी का काम कर रहे प्रकाश यादव के व्यापारी संपर्कों की जानकारी भी पुलिस इकट्ठा कर रही है।